सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल में भारत की खुदरा मुद्रास्फीति 4.83 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रही। मार्च में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) आधारित मुद्रास्फीति 10 महीने के निचले स्तर 4.85 प्रतिशत पर थी। भले ही मुद्रास्फीति अप्रैल में 11 महीने के निचले स्तर पर आ गई हो, लेकिन यह लगातार 55वां महीना होगा जब यह RBI के चार प्रतिशत के मध्यम अवधि के लक्ष्य से ऊपर होगा। केंद्रीय बैंक इसे टिकाऊ आधार पर लक्ष्य तक लाने का इच्छुक है। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) ने बताया कि खाद्य टोकरी में मुद्रास्फीति मार्च में 8.52% से बढ़कर अप्रैल में 8.7% हो गई।