बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपने निवास गणभवन से आज कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस टीकाकरण कार्यक्रम की औपचारिक शुरूआत सात फरवरी से होगी। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण कार्यक्रम के तहत टीके लगाये जाने वाले लोगों को एक सप्ताह तक देख-रेख में रखा जाएगा।
प्रधानमंत्री शेख हसीना ने 20 लाख कोविड टीकाकरण की पहली खेप मिलने पर भारत सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर बोलते हुए बांग्लादेश के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जाहिद मलिक ने बांग्लादेश को जल्द ही वैक्सीन प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के लोगों को धन्यवाद दिया।
इससे पहले, कल प्रधानमंत्री शेख हसीना ने संसद को जानकारी दी थी कि टीकाकरण के पहले चरण में डेढ़ करोड़ लोगों को टीके की दो-दो खुराक दी जाएंगी।