प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम विश्व आर्थिक मंच के दावोस संवाद को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करेंगे। विश्व भर के 400 से अधिक प्रमुख उद्योगपति इस बैठक में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री इस बैठक में मानवता की भलाई के लिए प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल के माध्यम से चौथी औद्योगिक क्रांति के मुद्दे पर अपनी बात रखेंगे।
 
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री विश्व की प्रमुख कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों से भी बातचीत करेंगे। अपने एक ट्वीट में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वे भारत में हो रहे सुधारों, प्रौद्योगिकी के बढ़ते इस्तेमाल और अन्य मुद्दों सहित देश से संबंधित कई व्यापक विषयों पर चर्चा करने वाले हैं।
   
दावोस संवाद के तहत विश्व आर्थिक मंच की ओर से कोरोना महामारी के बाद की दुनिया में स्थिति को पटरी पर लाने की बड़ी पहल के एजेंडे पर चर्चा होगी।