एशिया की सबसे बड़ी एयरो शो की शुरुआत आज बेंगलुरु में हो चुकी है | यह तीन दिवसीय आयोजन होगा जिसका उद्घाटन भारत के रक्षा मंत्री द्वारा किया गया है | कोविड-19 चलते पहली बार इसे हाइब्रिड प्रारूप में आयोजित किया जा रहा है | जिसमें आप वर्चुअल और भौतिक रूप दोनों प्रकार से भाग ले सकते हैं | इस बार के एयरो शो में प्रमुख रूप से मेक इन इंडिया के द्वारा तैयार हुए विमान रडार मिसाइल और अन्य रक्षा उपकरण दर्शाए जाएंगे | इसके अतिरिक्त इस एयरो शो मैं 27 देशों के रक्षा मंत्रियों की बैठक और विभिन्न देशों के चीफ आफ एयर स्टाफ की बैठक होगी | जिसमें आपसी सहयोग पर चर्चा की जाएगी |