बैडमिंटन में पदक की उम्मीद और रियो की रजत पदक विजेता पीवी सिंधु ने ग्रुप स्टेज में अपना पहला मुकाबला जीत लिया है। उन्होंने ग्रुप जे के मुकाबले में इजराइल की सेनिया पोलिकारपोवा को आसानी से 21-7, 21-10 से हरा दिया। सिंधु ने यह मैच सिर्फ 28 मिनट में खत्म कर दिया। इस दौरान उन्होंने लगातार 12 पॉइंट भी अपने नाम किए। सिंधु का अगला मुकाबला हॉन्गकॉन्ग की च्युंग एनगान यी से 27 जुलाई को होगा।

     महिला मुक्‍केबाजी में फ्लाइवेट श्रेणी में भारत की एम.सी. मेरीकॉम ने प्रीक्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है। राउंड ऑफ 32 के मुकाबले में उन्होंने डोमनिकन रिपब्लिक की गार्सिया हर्नांडेज को 4-1 से पराजित किया। अंतिम सोलह के बाउट में मैरीकॉम का मुकाबला 29 जुलाई को होगा। वह कोलंबिया की तीसरी वरीयता प्राप्त वालेंसिया विक्टोरिया से भिड़ेंगी। पुरूषों के 57 से 63 किलोग्राम भार वर्ग में मुक्‍केबाज मनीष कौशिक हारकर पदक की दौड़ से बाहर हो गए हैं