भारतीय जनता पार्टी ने त्रिपुरा स्थानीय निकाय चुनावों में 334 में से 329 सीटों पर जीत दर्ज की है। वोटों की गिनती कल 13 विभिन्न केंद्रों पर हुई। भारतीय जनता पार्टी ने अगरतला नगर-निगम सहित 13 शहरी स्थानीय निकायों की 222 सीटों में से 217 सीट जीती। पार्टी ने पहले ही 20 शहरी निकायों की 112 सीटों पर निर्विरोध जीत दर्ज की थी।
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने तीन सीट जीती जबकि तृणमूल कांग्रेस और निर्दलीय उम्मीदवार ने एक-एक सीट हासिल की।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिन-रात लोगों की सेवा करने वाले राज्य के पार्टी कार्यकर्ताओं की सराहना की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बिप्लब देब के नेतृत्व में राज्य सरकार ने विभिन्न क्षेत्रों में कई पहलों की शुरूआत की है जिसे लोगों ने भरपूर समर्थन दिया है। (Aabhar Air News)