सीमा सुरक्षा बल आज अपना 57वां स्थापना दिवस मना रहा है। स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर बल के महानिदेशक पंकज कुमार सिंह ने कहा कि भारत और बांग्लादेश सीमा पर कड़ी चौकसी चलते मवेशियों की तस्करी के मामलों में कमी आई है। नई दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत में श्री सिंह ने कहा कि पंजाब और जम्मू सीमा पर ड्रोन का उड़ना चिंता का विषय है।
आकाशवाणी के साथ विशेष बातचीत में बल के महानिदेशक ने कहा कि केंद्र ने पासपोर्ट अधिनियम के अतिरिक्त बल को तलाशी, गिरफ्तारी, संदिग्धों और 50 किलोमीटर तक जब्ती करने का अधिकार दिया है। इससे अवैध रूप से देश की सीमा में प्रवेश वालों पर कार्रवाई की जा सकती है। इससे पहले आर्म्स एक्ट के तहत न केवल अर्धसैनिक बल बल्कि छह-सात अन्य बलों को देश के भीतर कहीं भी कार्रवाई करने का अधिकार था।
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर बल के कर्मियों को बधाई दी है। 1965 में आज ही के दिन सीमा सुरक्षा बल की स्थापना हुई थी। (Aabhar Air News)