वित्त मंत्री ने आज सदन में बताया कि बजट 2021 22 में स्वास्थ्य सेवा और बुनियादी ढांचे के निर्माण को जोरदार तरीके से बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया गया है | इस बार का बजट 6 स्तंभों पर आधारित है | जिनमें स्वास्थ्य और आरोग्य, आकांक्षी भारत के समावेशी विकास के लिए भौतिक और वित्तीय पूंजी तथा और संरचना को बढ़ाना, मानवीय पूंजी में नई जान फूंकना , नवाचार और अनुसंधान विकास तथा न्यूनतम सरकार अधिकतम शासन शामिल हैं | वित्त मंत्री ने बताया कि बजट भाषण में पूंजीगत खर्च में भारी बढ़ोतरी भी की गई है | 554000 करोड रुपए के अनुमानित खर्च वाला बजट पिछले वर्ष के 400012 करोड रूपए के बजट अनुमान से 34.5% अधिक है | वित्त मंत्री ने कहा कि संसाधनों की कमी के बावजूद सरकार का यह प्रयास है कि पूजीगत खर्च के रूप में अधिक से अधिक राशि व्यय की जाए |