इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की स्थापना के उपलक्ष्य में हर साल 1 जुलाई को राष्ट्रीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स दिवस या CA दिवस मनाया जाता है। इसकी वेबसाइट के अनुसार, भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान एक वैधानिक निकाय है, जिसकी स्थापना संसद के एक अधिनियम, अर्थात चार्टर्ड अकाउंटेंट्स अधिनियम, 1949 (1949 का अधिनियम संख्या XXXVIII) द्वारा देश में चार्टर्ड अकाउंटेंसी के पेशे को विनियमित करने के लिए की गई थी। संस्थान, कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण के तहत कार्य करता है।