चीनी विदेश मंत्रालय ने घोषणा की है कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग इस सप्ताह कजाखस्तान की राजधानी अस्ताना में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के 24वें शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। वह ताजिकिस्तान की राजकीय यात्रा भी करेंगे। मंत्रालय ने कहा कि दो से छह जुलाई तक राष्ट्रपति शी अस्ताना में SCO के राष्ट्राध्यक्षों की परिषद की 24वीं बैठक में हिस्सा लेंगे। अधिकारियों ने बताया कि शिखर सम्मेलन में अफगानिस्तान की स्थिति, यूक्रेन संघर्ष और SCO के सदस्य देशों के बीच सुरक्षा सहयोग बढ़ने जैसे मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है।