देश में अब तक राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत 40 करोड़ 64 लाख से अधिक टीके लगाये गए। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि 24 घंटे के दौरान 13 लाख 63 हजार से अधिक का टीकाकरण किया गया । इसी दौरान 38 हजार से अधिक रोगी स्वस्थ हुए। स्वस्थ होने की दर 97 दशमलव तीन-दो प्रतिशत है। अब तक तीन करोड़ तीन लाख रोगी स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 38 हजार 164 नये कोविड मामलों की पुष्टि हुई। मंत्रालय ने बताया है कि सक्रिय मामले की दर एक दशमलव तीन-पांच प्रतिशत रह गई है।
    
साप्‍ताहिक पॉजिटिविटी दर पांच प्रतिशत से कम बनी हुई है और ये दो दशमलव शून्‍य-आठ प्रतिशत है। संक्रमण की दैनिक दर दो दशमलव छह-एक प्रतिशत है, जोकि आज लगातार 28वें दिन तीन प्रतिशत से कम है। मंत्रालय ने बताया है कि जांच क्षमता को बढ़ाया गया है। अब तक 44 करोड़ 54 लाख से अधिक कोविड जांच की जा चुकी है।