केन्द्र ने राज्यों को सलाह दी है कि वे आगामी त्यौहारों के दौरान भीड़ भाड पर रोक लगाने के लिए स्थानीय प्रतिबंध लागू करने पर गहनता से विचार करें। केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को इस बारे में पत्र लिखा है। उन्होंने कहा है कि पिछले महीने से दैनिक कोविड संक्रमण की संख्या में लगातार कमी आयी है लेकिन कुछ राज्यों में दैनिक संक्रमण बढ़ रहा है।
श्री भूषण ने कहा है कि मुहर्रम, ओणम, जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी और दुर्गा पूजा जैसे आगामी त्यौहारों को देखते हुए राज्यों को स्थानीय स्तर पर प्रतिबंध लगाने की सलाह दी गयी है। इन त्यौहारों के दौरान बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो सकते हैं।
श्री भूषण ने कहा कि भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद और राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केन्द्र ने त्यौहारों के दौरान बड़ी संख्या में लोगों के जुटने की संभावनाओं को लेकर चिंता व्यक्त की है।
उन्होंने फिर कहा कि कोविड मानकों का पालन न करने तथा इससे संबंधित पांच सूत्रीय नीतियों का उल्लंघन करने के गंभीर परिणाम हो सकते हैं और इसका महामारी प्रबंधन पर असर पड़ सकता है।