केरल में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। कल 22 हज़ार 64 नए मरीजों की पुष्टि हुई। राज्‍य में कल कोविड से 128 लोगों की मौत हुई। इन्‍हें मिलाकर मरने वालों की कुल संख्‍या 16 हज़ार 585 हो गई है। कल 16 हज़ार 649 रोगी कोविड से स्‍वस्‍थ हुए। वर्तमान में एक लाख 54 हज़ार 820 लोगों का उपचार चल रहा है।

मलप्पुरम जिले में कल सर्वाधिक तीन हज़ार 679 रोगी सामने आए, जबकि त्रिशूर, कोझिकोड, एर्णाकुलम और पलक्‍कड़ जिलों में दो हज़ार से अधिक मरीजों की पुष्टि हुई। बीते 24 घंटे में 63 हज़ार नमूनों की जांच की गई।
 
इस बीच, केरल में लॉकडाउन प्रतिबंध एक सप्‍ताह के लिए और बढ़ा दिए गए हैं, जो अगले बृहस्‍पतिवार तक लागू रहेंगे।
   
कोविड के बढ़ते मामलों के मद्देनज़र एक केन्‍द्रीय दल राज्‍य का दौरा करेगा और वर्तमान स्थिति की जांच करेगा। छह सदस्‍यों वाले इस दल का नेतृत्‍व राष्‍ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र के निदेशक सुजीत कुमार सिंह करेंगे। केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मनसुख मांडविया ने केरल का दौरा करने के लिए केन्‍द्रीय दल की घोषणा की थी। इस बीच, केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य सचिव राजेश भूषण ने राज्‍य के अधिकारियों को पत्र लिखा है।