पूरे कर्नाटक में ग्रामीण सशक्तिकरण और डिजिटल समावेशन में क्रांति लाने के लिए, CSC ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड (CSC SPV) और विजन कर्नाटक फाउंडेशन (VKF) ने एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए। एक प्रवक्ता के अनुसार, रणनीतिक साझेदारी का उद्देश्य राज्य के सभी 6,000-ग्राम पंचायतों में व्यापक ग्रामीण कवरेज प्राप्त करने के लिए 50,000 से अधिक डिजिटल सेवा केंद्रों का उपयोग करना है। एक प्रेस बयान के अनुसार, यह सहयोग राज्य के 5 लाख युवाओं तक पहुंचेगा। यह पहल समाधान और स्वरोजगार के अवसरों के साथ ग्राम पंचायतों में 100% पहुंच प्रदान करेगी।