वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) और एम.एस. स्वामीनाथन रिसर्च फाउंडेशन (MSSRF) ने ग्रामीण, आदिवासी और कृषक समुदायों के बीच आजीविका सृजन के लिए मिलकर काम करने के लिए एक समझौता ज्ञापन में प्रवेश किया। समझौता ज्ञापन में CSIR प्रयोगशालाओं/संस्थानों में उपलब्ध सामाजिक प्रासंगिकता के साथ सस्ती, सिद्ध और चयनित प्रौद्योगिकियों के हस्तांतरण के लिए एक ढांचा और सार्थक सहयोग तैयार करना और महिलाओं, जनजातीय आबादी की आजीविका सृजन और सशक्तिकरण के लिए MSSRF द्वारा चुने गए SHG/NGO/FPO और अन्य स्वैच्छिक संगठनों को सलाह देना शामिल है।