एक आधिकारिक बयान के
अनुसार, एयरोस्पेस और रक्षा कंपनी, इज़राइल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (IAI) ने
नई दिल्ली में अपनी भारतीय सहायक कंपनी खोली है। एयरोस्पेस सर्विसेज इंडिया (ASI) का उद्घाटन भारत सरकार के 'आत्मनिर्भर भारत' और 'मेक इन इंडिया' के दृष्टिकोण के
अनुरूप है। बयान में कहा गया है, "यह भारतीय सशस्त्र
बलों के लिए उन्नत प्रणालियों के विकास और समर्थन में IAI और DRDO के बीच मजबूत साझेदारी के
प्रति प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है।" IAI में लगभग 50 कर्मचारी हैं, जिनमें से 97 प्रतिशत भारतीय नागरिक
हैं।