दिल्ली सरकार ने आज से 30 नवंबर तक आवश्यक वस्तुओं को ले जाने वाले ट्रकों को छोड़कर राष्ट्रीय राजधानी में ट्रकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया है। सी एन जी वाले तथा गैर-जरूरी सामान लाने वाले इलेक्ट्रिक ट्रकों को भी दिल्ली में प्रवेश की अनुमति दी गई है। राष्ट्रीय राजधानी में हवा की गुणवत्ता इस समय गंभीर श्रेणी में है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक आज 405 दर्ज किया गया। शून्य से 50 के बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक अच्छा, 51 और 100 तक संतोषजनक, 101 और 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 खराब, 301 से 400 बहुत खराब और 401 से 500 गंभीर माना जाता है।