वरिष्ठ भारतीय सूचना सेवा (IIS) अधिकारी धीरेंद्र के. ओझा को केंद्र सरकार का प्रधान प्रवक्ता नियुक्त
किया गया। एक आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि 1990 बैच के अधिकारी ओझा पत्र सूचना कार्यालय के प्रधान महानिदेशक का प्रभार भी
संभालेंगे। ओझा शेफाली बी. शरण की जगह लेंगे, जिन्हें प्रकाशन विभाग के महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। 1990 बैच के IIS अधिकारी
शरण को इस साल एक अप्रैल को PIB के प्रधान महानिदेशक का
प्रभार दिया गया था। ओझा ने केंद्रीय संचार ब्यूरो (CBC) के
महानिदेशक के रूप में कार्य किया।