रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने 1 मई को ओडिशा के तट पर डॉ. ए.पी.जे अब्दुल कलाम द्वीप से सुपरसोनिक मिसाइल-असिस्टेड रिलीज ऑफ टॉरपीडो (SMART) प्रणाली के सफल उड़ान परीक्षण की घोषणा की। SMART अगली पीढ़ी की मिसाइल आधारित हल्के वजन वाली टारपीडो वितरण प्रणाली है जिसे DRDO द्वारा डिजाइन और विकसित किया गया है ताकि हल्के टॉरपीडो की पारंपरिक सीमा से परे भारतीय नौसेना की पनडुब्बी रोधी युद्ध क्षमता को बढ़ाया जा सके। मिसाइल को ग्राउंड मोबाइल लॉन्चर से लॉन्च किया गया था।