देश के विभिन्‍न हिस्‍सों में आज ईद-उल-अजहा का पर्व मनाया जा रहा है। लोगों ने स्‍थानीय मस्जिदों में कोविड से बचाव के नियमों का पालन करते हुए सीमित संख्‍या में ईद की नमाज अदा की। कुछ राज्‍यों में कोविड प्रतिबंध लागू होने कारण लोगों ने अपने घरों में ही नमाज अदा की।

        केन्‍द्रीय अल्‍पसंख्‍यक कार्य मंत्री मुख्‍तार अब्‍बास नकवी ने ईद उल अजहा के अवसर पर कोविड दिशा-निर्देशों को ध्‍यान में रखते हुए अपने घर पर ही ईद की नमाज अदा की। श्री नकवी ने इस अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दी हैं।

  अधिकतर स्‍थानों में सामूहि‍क नमाज अदा करने का आयोजन नहीं हुआ। कई मुस्लिम धर्म गुरूओं और विद्वानों ने लोगों से कोविड दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए यह पर्व मनाने की अपील की है।

        मध्‍यप्रदेश में भी ईद उल अजहा का पर्व कोविड प्रोटोकॉल के अनुरूप मनाया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्‍य के लोगों को बधाई दी है। इस बीच अब राज्‍य में कोविड के सक्रिय मामलों की संख्‍या 190 है।