इंदौर से भाजपा के मौजूदा सांसद शंकर लालवानी ने 11,75,092 मतों के रिकॉर्ड अंतर से जीत दर्ज की, जबकि लोकसभा चुनाव में नोटा ने 2.18 लाख मतदाताओं के साथ 'उपरोक्त में से कोई नहीं' विकल्प चुनने के साथ रिकॉर्ड बनाया। भाजपा के एक नेता ने दावा किया कि उनकी जीत का अंतर देश के चुनावी इतिहास में संभवत: सबसे अधिक अंतर है। टीकमगढ़ (SC) नगर निगम महापौर पद पर केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार ने कांग्रेस के पंकज अहिरवार को 4,03,312 मतों से पराजित किया। कांग्रेस को इंदौर लोकसभा सीट पर उस समय झटका लगा था जब उसके प्रत्याशी अक्षय कांति बाम ने नामांकन वापस लेने के अंतिम दिन 29 अप्रैल को अपना नामांकन वापस ले लिया था।