निर्यातकों के शीर्ष संगठन फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गनाइजेशन (FIEO) ने कहा कि पिछले वित्त वर्ष (FY24) में 3 प्रतिशत संकुचन के बाद चालू वित्त वर्ष (FY25) में भारत से व्यापारिक निर्यात बढ़कर 500-510 बिलियन डॉलर हो सकता है। FIEO के अध्यक्ष अश्विनी कुमार ने संवाददाताओं से कहा कि सेवा निर्यात 390-400 बिलियन डॉलर मूल्य का हो सकता है जिससे देश का कुल निर्यात बढ़कर 890 से 910 बिलियन डॉलर के करीब हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इसमें इंजीनियरिंग, विज्ञापन सेवाओं जैसे क्षेत्रों को बढ़ावा मिलेगा।