विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला रूस के दो दिन के सरकारी दौरे पर मास्को पहुंचे हैं।रूस के विदेश मामलों के उप मंत्री इगोर मर्गुलोव के साथ वे भारत-रूस विदेश कार्यालय परामर्श बैठक के दूसरे दौर की बातचीत करेंगे। बैठक में दोनों पक्ष द्विपक्षीय सम्बन्धों से जुड़े विषयों पर चर्चा करेंगे और साथ ही आगामी समय में होने वाले अन्य उच्चस्तरीय आदान-प्रदान के सिलसिले में विचार-विमर्श भी करेंगे।
अपनी इस यात्रा में विदेश सचिव रूस के उप विदेश मंत्री सर्गेई रिबाकोव से भी मुलाकात करेंगे और क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर विचार-विनिमय करेंगे। वे रूसी विदेश मंत्रालय की प्रतिष्ठित राजनयिक अकादमी में भारत-रूस सम्बन्धों पर भाषण भी देंगे।
कोरोना महामारी से पैदा स्थिति के बावजूद भारत और रूस के बीच विशिष्ट सामरिक साझेदारी निरंतर जोर पकड़ रही है। विदेश सचिव के इस वर्ष के पहले दौरे का गंतव्य मास्को है, जिससे यह प्रकट होता है कि रूस के साथ भारत का कितना गहरा और मित्रतापूर्ण संबंध है।