भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन और पी.वी. सिंधू अपनी ओलंपिक तैयारियों के हिस्से के तौर पर क्रमश: फ्रांस और जर्मनी में ट्रेनिंग करेंगे जहां खेल मंत्रालय की ओलंपिक इकाई ने इन दोनों के खर्चे को वित्तीय मदद देने की मंजूरी दे दी है। सेन पेरिस में पुरुष एकल स्पर्धा में भाग लेंगे, वह ओलंपिक खेलों से पहले 8 से 21 जुलाई तक अपने कोच और सहयोगी स्टाफ के साथ हाले डेस स्पोर्ट्स पारसेमेन में प्रशिक्षण लेंगे। सिंधु का प्रस्ताव जर्मनी के सारब्रुकेन को हरमन-न्यूबर्गर स्पोर्ट्सचुले में ट्रेनिंग करना था।