हर साल फ्लोरेंस नाइटिंगेल की जयंती के उपलक्ष्य में 12 मई को अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस का विशेष अवसर मनाया जाता है। अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस का अवसर फ्लोरेंस नाइटिंगेल की जयंती मनाता है, जिनका जन्म 1820 में हुआ था और उन्हें 'आधुनिक नर्सिंग के मूलभूत दार्शनिक' के रूप में जाना जाता है। अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस का इतिहास 1953 से है। अमेरिकी स्वास्थ्य, शिक्षा और कल्याण विभाग के अधिकारी डोरोथी सदरलैंड ने नर्सों को समर्पित एक दिन स्थापित करने के लिए राष्ट्रपति ड्वाइट डी आइजनहावर को प्रस्ताव दिया। इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ नर्सेज ने इस वर्ष के लिए थीम 'हमारी नर्सें हमारा भविष्य, देखभाल की आर्थिक शक्ति' घोषित की है।