तीसरी भारतीय विश्लेषणात्मक कांग्रेस (IAC) वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद-भारतीय पेट्रोलियम संस्थान (CSIR-IIP) देहरादून में 05 जून से 07 जून तक आयोजित की गई थी। तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन सह प्रदर्शनी IAC-2024 का आयोजन CSIR-IIP और इंडियन सोसाइटी ऑफ एनालिटिकल साइंटिस्ट्स (ISAS-दिल्ली चैप्टर) द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था। ‘हरित परिवर्तनों में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी की भूमिका’ सम्मेलन का विषय था। सम्मेलन ने इस क्षेत्र में प्रचलित और आगामी समाधान प्रस्तुत करने के लिए विश्लेषणात्मक विज्ञान में उद्योगों, शिक्षाविदों, वैज्ञानिकों और प्रौद्योगिकीविदों के लिए एक मंच प्रदान किया है।