एक उच्च-स्तरीय भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने महत्वाकांक्षी भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारा (IMEEC) विकसित करने पर संयुक्त अरब अमीरात के अधिकारियों के साथ अपनी पहले दौर की वार्ता संपन्न की, दोनों देशों के परियोजना के लिए एक रूपरेखा समझौते पर हस्ताक्षर करने के ठीक तीन महीने बाद। फरवरी में द्विपक्षीय रूपरेखा समझौते पर हस्ताक्षर के बाद इन बैठकों का तेजी से कार्यक्रम नई दिल्ली और अबू धाबी द्वारा गलियारे से जुड़ी उच्च प्राथमिकता को रेखांकित करता है। इस फरवरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संयुक्त अरब अमीरात यात्रा के दौरान हस्ताक्षरित समझौता, लॉजिस्टिक दक्षता और लागत में कटौती के उद्देश्य से गलियारे के विकास के लिए संयुक्त निवेश और तकनीकी सहयोग को सक्षम बनाता है।