भारत और ऑस्ट्रेलिया उच्च शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर सहमत हो गये हैं। इसके तहत दोनों देशों के बीच छात्रों को अध्ययन की सुविधा, शिक्षक आदान-प्रदान, अनुप्रयुक्त अनुसंधान और अन्य संबंधित क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाया जायेगा। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और ऑस्ट्रेलिया के शिक्षा मंत्री समकक्ष एलन टज के बीच आज हुई वर्चुअल बैठक में यह फैसला किया गया।
श्री प्रधान ने बैठक में ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्रों की ऑस्ट्रेलिया वापसी का मुद्दा उठाया। ऑस्ट्रेलिया के शिक्षा मंत्री ने भारतीय छात्रों की ऑस्ट्रेलिया वापसी को आसान बनाने के लिए वहां की सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों के बारे में जानकारी दी।