भारत अपने पहले बहुराष्ट्रीय वायु अभ्यास, 'तरंग शक्ति 2024' की मेजबानी दो चरणों में 6 अगस्त से तमिलनाडु के सुलार में करने वाला है। इसमें करीब 30 देश हिस्सा लेंगे, जिसमें दस देश अपने लड़ाकू विमान लेकर आएंगे। इस अभ्यास का उद्देश्य भारत की रक्षा क्षमताओं का प्रदर्शन करना और भाग लेने वाली सेनाओं के बीच सहयोग बढ़ाना है। वायुसेना के उप प्रमुख एयर मार्शल ए.पी. सिंह ने नई दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन में घोषणा की कि पहला चरण 06 से 14 अगस्त तक तमिलनाडु के सुलार में और दूसरा चरण 29 अगस्त से 14 सितम्बर तक राजस्थान के जोधपुर में होगा।