भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना (ECHS) ने 30 जुलाई 2024 को इलेक्ट्रॉनिक सेवा ई-स्वास्थ्य सहायता और टेली-परामर्श (ई-सेहत) मॉड्यूल लॉन्च किया है। ई-सेहत टेली-कंसल्टेंसी ECHS लाभार्थियों को ECHS पॉलीक्लिनिक का दौरा किए बिना अपने घरों से चिकित्सा उपचार के लिए ऑनलाइन टेली-परामर्श प्राप्त करने में सक्षम बनाएगी। मॉड्यूल का उद्देश्य सुरक्षित और संरचित वीडियो आधारित नैदानिक परामर्श के माध्यम से स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं प्रदान करना है। केंद्रीय संगठन भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना के प्रबंध निदेशक मेजर जनरल मनोज नटराजन ने इंफाल ECHS पॉलीक्लिनिक में उद्घाटन पायलट परीक्षण का अवलोकन किया।