म्यांमार में सैन्य अदालत ने आंग सान सू की को तीन विभिन्न आपराधिक मामलों में दोषी करार देते हुए उन्हें और चार साल की जेल की सजा सुनाई है। सूत्रों ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया कि 76 वर्षीय सू की को अवैध रूप से वॉकी-टॉकी का आयात करने और उसे अपने पास रखने तथा कोविड नियमों के उल्लंघन से संबंधित आरोपों का दोषी पाया गया था।
नोबेल पुरस्कार विजेता सू की की सरकार का तख्ता पलट करने के बाद पिछले साल पहली फरवरी को हिरासत में ले लिया गया था।
(Aabhar Air News)