प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 जनवरी को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से स्वामी विवेकानंद जयंती पर पुद्दुचेरी में 25वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। उनकी जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाई जाती है।
राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्देश्य युवाओं को राष्ट्र के विकास के लिए संगठित, सक्रिय और प्रेरित करना है। इसे सामाजिक एकता के साथ-साथ बौद्धिक और सांस्कृतिक एकीकरण में सबसे बड़े अभ्यास के रूप में देखा जा रहा है। इसका लक्ष्य देश की विविध संस्कृतियों को एक भारत श्रेष्ठ भारत के सूत्र में पिरोकर संगठित करना है।
इस वर्ष, कोरोना की स्थिति को देखते हुए, महोत्सव का आयोजन 12 से 13 जनवरी, 2022 तक वर्चुअल माध्यम से किया जायेगा। उद्घाटन के बाद राष्ट्रीय युवा शिखर सम्मेलन होगा, जिसमें चार चिन्हित विषयों पर चर्चा होगी।
प्रधानमंत्री पुद्दुचेरी में करीब 122 करोड़ रुपये की लागत से बनाए गए एक प्रौद्योगिकी केंद्र का भी उद्घाटन करेंगे। आधुनिक सुविधाओं से युक्त यह केन्द्र युवाओं को कुशल बनाने में योगदान देगा और प्रति वर्ष लगभग छ:ह हजार चार सौ प्रशिक्षण दिया जा सकेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगभग 23 करोड़ रुपये की लागत से पुद्दुचेरी सरकार द्वारा निर्मित ओपन एयर थिएटर के साथ एक सभागार-पेरुन्थालाइवर कामराजर मणिमंडपम का भी उद्घाटन करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को तमिलनाडु में 11 नये सरकारी मेडिकल कॉलेजों और केन्द्रीय शास्त्रीय तमिल संस्थान नये कैम्पस का उद्घाटन करेंगे। नये मेडिकल कॉलेजों की निर्माण लागत लगभग चार हजार करोड़ रूपये है। इसमें से दो हजार 145 करोड़ रूपये केन्द्र सरकार जबकि बाकी धनराशि तमिलनाडु सरकार ने वहन की है। नये मेडिकल कॉलेज विरूधू नगर नमक्कल, द नीलगिरिज़, तिरूप्पुर, थिरूवेल्लूर, नागपट्टिनम, डिंडिगूल, कल्लाकुरूचि, अरयालूर, रामनाथपुरम और कृष्णागिरि जिले में है।
पूरे देश में किफायती मेडिकल शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री के निरंतर प्रयास के अनुरूप इन मेडिकल कॉलेजों की स्थापना की गई है। नये मेडिकल कॉलेजों की क्षमता एक हजार 450 सीट की है। ये मेडिकल कॉलेज जिला और रैफरल अस्पतालों को नये मेडिकल कॉलेजों से जोड़ने की केन्द्रीय योजना के अंतर्गत बनाये गए हैं।
इस योजना के अंतर्गत नये मेडिकल कॉलेज उन जिलों में स्थापित किये गए हैं जिनमें न कोई सरकारी और न ही कोई निजी मेडिकल कॉलेज है। प्रधानमंत्री के प्रयास के अंतर्गत भारतीय संस्कृति और शास्त्रीय भाषाओं को संरक्षित और सुरक्षित रखने के लिए नया केन्द्रीय क्लासिकल तमिल संस्थान की स्थापना की गई है। नया केन्द्रीय संस्थान पूरी तरह से केन्द्रीय वित्त पोषित होगा और इसकी निर्माण लागत 24 करोड़ रूपये है। अब तक यह संस्थान किराये के भवन में चलता था अब ये तीन मंजिला भवन से काम करेगा। (Aabhar Air News)