अमरीका ने यूक्रेन को नैटो से अलग करने की रूस की मांग को खारिज कर दिया है। इससे पहले रूस ने अपने पड़ोसी देश यूक्रेन पर हमला करने की चेतावनी दी थी। यूक्रेन संकट को हल करने की रूस की मांग पर अमरीका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने यह औपचारिक प्रतिक्रिया दी है।
   
श्री ब्लिंकन ने कहा कि उन्होंने यूक्रेन संकट के समाधान को हल करने के लिए रूस के सामने कूटनीति का रास्ता अपनाने का सुझाव दिया था जिसे रूस को स्वीकार कर लेना चाहिए था। अमरीकी विदेश मंत्री के बयान के जवाब में रूस के एक मंत्री ने कहा कि उनका देश ब्लिंकन की प्रतिक्रिया का अध्ययन करेगा।

(Aabhar Air News)