अमरीका के राष्‍ट्रपति जो.बाइडेन ने रूस के खिलाफ कडे वित्‍तीय उपायों सहित प्रतिबंधों के पहले हिस्‍से की घोषणा की है। अमरीका के राष्‍ट्रपति ने कहा कि ये उपाय रूस के विकास बैंक और देश के विशिष्‍ट वर्ग को लक्षित करके तय किये गये हैं। श्री बाइडेन ने कहा कि ये रूस की नीतियों से भष्‍ट्र लाभ अर्जित करते हैं, इसीलिए उन्‍हें नुकसान भी साझा करना चाहिए। सबसे कड़े उपायों में रूस की वित्‍तीय प्रणाली को अंतरराष्‍ट्रीय वित्‍तीय अंतरण की स्‍व‍िफ्ट व्‍यवस्‍था से अलग करना है। अमरीका के राष्‍ट्रपति ने कहा कि रूस ने यूक्रेन पर हमला शुरू कर दिया है। उन्होंने रूस को हमले जारी रहने पर और कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।


इससे पहले यूरोपीय संघ ने रूस के राष्‍ट्रपति व्लादिमीर  पुतिन पर दबाव बनाने के लिए प्रतिबंधों की घोषणा की थी।

(Aabhar Air News)