रूस और यूक्रेन के अधिकारियों के बीच बेलारूस सीमा पर संघर्ष विराम के बारे में बातचीत समाप्‍त हो गयी। यूक्रेन के राष्‍ट्रपति वोलोदि‍म‍िर जेलेंस्‍की के कार्यालय ने शांतिवार्ता में क्रीमिया और डोनबास सहित सभी स्‍थानों से रूसी सैनिकों की वापसी की मांग की।
रूस और यूक्रेन के प्रतिनिधि दूसरे दौर की बातचीत से पहले सलाह मशविरे के लिए अपनी अपनी राजधानी लौट जाएंगे। रूस के प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख व्‍लादिमीर मेदिंस्‍की के हवाले से समाचार एजेंसी स्‍पूतनिक ने खबर दी है कि अगले दौर की बातचीत पोलैंड और रूस की सीमा पर होगी।
इससे पहले दोनों देशों के प्रतिनिधि‍मंडलों के बीच सीमावर्ती शहर गोमेल में बातचीत शुरू हुई थी। इस बीच यूक्रेन के शहरों और उपनगरों पर रुस की गोलाबारी जारी रही। बातचीत उस समय समाप्‍त हो गयी जब यह खबर आयी कि यूक्रेन के राष्‍ट्रपति जेलेंस्‍की ने यूरोपीय संघ की अपने देश की सदस्‍यता के आधिकारिक अनुरोध पर हस्‍ताक्षर कर दिये हैं । (Aabhar Air News)