संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा ने यूक्रेन में रूसी हमले की निंदा का प्रस्‍ताव पारित करते हुए रूस को तत्‍काल यूक्रेन से अपनी सेनाएं हटाने को कहा है। प्रस्‍ताव के पक्ष में 141 सदस्‍यों ने मतदान किया और पांच सदस्‍यों ने इसका विरोध किया। भारत सहित 35 राष्‍ट्र मतदान से अनुपस्थित रहे।
बेलारूस, उत्‍तर कोरिया और सीरिया ने रूस का समर्थन किया। क्‍यूबा ने भी समर्थन किया लेकिन उसने भी मतदान नहीं किया।
यूक्रेन में जारी रूसी हमले के बीच संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद ने महासभा का आपातकालीन सत्र बुलाया था। 1997 के बाद पहली बार 193 सदस्‍यीय संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा का आपातकालीन सत्र बुलाया गया है।
यूक्रेन के राष्‍ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्‍की ने संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा में मतदान की सराहना की है। (Aabhar Air News)