पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत की स्वतंत्र विदेश नीति की प्रशंसा की और कहा है कि यह भारतीयों की बेहतरी के लिए है। कल खैबर पख्तूनखवा प्रांत में रैली को संबोधित करते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा कि वे स्तवंत्र विदेश नीति बनाये रखने के लिए भारत को सलाम करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भारत,अमरीकी प्रतिबंधों के बावजूद क्वाड का सदस्य होने पर भी रूस से तेल आयात कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत क्वाड समूह का सदस्य है और अमरीका भी इसका एक अन्य सदस्य है लेकिन फिर भी भारत स्वयं को तटस्थ कहता है क्योंकि भारत की विदेश नीति अपने नागरिकों के लिए है।
इमरान खान का वक्तव्य ऐसे समय में आया है जब सत्तारूढ दल के कई सांसदों के समर्थन वापस लेने से वे सत्ता से हटने के खतरे का सामना कर रहे हैं। दो विपक्षी दलों -पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज और पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के लगभग सौ सांसदों ने उनके खिलाफ आठ मार्च को नेशनल असेम्बली सचिवालय में अविश्वास प्रस्ताव भेजा है। उनपर आरोप लगाया है कि इमरान खान के नेतृत्व वाली पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ सरकार देश में आर्थिक संकट और मुद्रास्फीति में बढोतरी के लिए जिम्मेदार है। (Aabhar Air News)