जर्मनी में ऑल्‍फ सुल्‍ज आज आधि‍कारिक रूप से देश के अगले चांसलर के रूप में शपथ लेंगे। इसके साथ ही एंगेला मर्केल के 16 वर्ष का शासन समाप्‍त हो जाएगा। श्री सुल्‍ज की पार्टी सोशल डेमोक्रेट्स ने सितम्‍बर में सुश्री मर्केल के कंजरवेटिव सी डी यू - सी एस यू ब्‍लॉक पर जीत दर्ज की थी। श्री सुल्‍ज ने कल संवाददाता सम्‍मेलन में घोषणा की थी कि वे सबसे बडे औद्योगिक आधुनिकीकरण को बढावा देंगे जो जलवायु परिवर्तन रोकने में मददगार होगा।  (Aabhar Air News)