विश्वविद्यालय अनुदान आयोग- यू.जी.सी. और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद-ए.आई.सी.टी.ई. ने विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए स्थान का चुनाव विवेकपूर्ण ढंग से करने की सलाह दी है ताकि रोजगार या आगे अध्ययन में आने वाली समस्याओँ से बचा जा सके। यू.जी.सी. और ए.आई.सी.टी.ई. ने कहा है कि चीन के कुछ विश्वविद्यालय वर्तमान और अगले शैक्षणिक सत्र में डिग्री पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए नोटिस जारी कर रहे हैं।
इस संदर्भ में किसी भी इच्छुक विद्यार्थी के लिये यह जानना जरूरी है कि चीन सरकार ने कोविड-19 के कारण कड़े यात्रा प्रतिबंध लागू किये हैं और नवंबर 2020 से सभी वीज़ा निलंबित कर दिये गये हैं। इन प्रतिबंधों के चलते बड़ी संख्या में भारतीय विद्यार्थी अध्ययन जारी रखने के लिए चीन वापस नहीं जा सके। चीनी अधिकारियों ने उन्हें बताया कि पाठ्यक्रम ऑनलाइन संचालित किये जाएंगे।
नोटिस में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि पूर्व अनुमति के बिना ऑनलाइन डिग्री पाठ्यक्रमों को, वर्तमान नियमों के अनुसार, यू.जी.सी. और ए.आई.सी.टी.ई. की मान्यता प्राप्त नहीं है। (Aabhar Air News)