रूस और यूक्रेन के बीच तनाव खत्म करने के उद्देश्य से दोनों देशों के बीच प्रतिनिधि स्तर की वार्ता का एक और दौर आज तुर्की के शहर इस्ताम्बुल में शुरू हुआ।
बैठक के प्रारंभ में अपने संबोधन में तुर्की के राष्ट्रपति रिसेप तैयप आर्दोआन ने कहा कि वार्ता की प्रगति से दोनों देशों के नेताओं के बीच बैठक का मार्ग प्रशस्त होगा। उन्होंने कहा कि शांति बनाए रखना ही सबके हित में है। लम्बे संघर्ष से किसी को कोई फायदा होने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया को इस वार्ता से बहुत उम्मीदें हैं।
वार्ता से पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोद्दमीर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि उनका देश तटस्थ रूख अपनाये जाने और यूक्रेन के पूर्वी क्षेत्र डोनबास पर समझौते के लिए तैयार है। रूस लम्बे समय से मांग कर रहा है कि यूक्रेन नैटो में शामिल होने की मांग को छोड़ दें, क्योंकि रूस इसे अपने लिए खतरे के रूप में देख रहा है।
इस बीच, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतरेस ने कहा है कि उसने संघर्षविराम के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं ताकि लोगों की मदद की जा सके और लोग सुरक्षित अपने आसपास जा सकें।
न्यूयार्क में कल सुरक्षा परिषद से बाहर पत्रकारों से बातचीत में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतरेस ने कहा है कि उन्होंने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार मामलों के प्रमुख मार्टिन ग्रिफिट्स से संघर्ष विराम की संभावनाओं का पता लगाने के लिए कहा है। श्री ग्रिफिट्स रूस के साथ सार्थक बातचीत की उम्मीद से तुर्की, कतर, इस्राइल, भारत, चीन, फ्रांस और जर्मनी सहित कई अन्य देशों के साथ बराबर सम्पर्क में हैं। (Aabhar Air News)