रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव के नजदीक सैन्य कारवाई में कमी करने का फैसला किया है, लेकिन कहा है कि यह संघर्ष विराम नहीं है। रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव और देश के उत्‍तरी क्षेत्र से सैनिकों को वापस बुलाने का वचन दिया। हालांकि, रूस ने मारियुपोल, सुमै, पूर्व में खारकीव और दक्षिण में खेरसन और माईकोलैव जैसे क्षेत्रों में जारी भारी संघर्ष के बारे में कुछ नहीं कहा।
 
इस बीच यूक्रेन के वार्ताकारों ने यूक्रेन की सुरक्षा की गांरटी देने वाली अंतरराष्‍ट्रीय संधि का आह्वान किया है। यूक्रेन में पांच सप्‍ताह से जारी संघर्ष के संभावित समाधान के लिए तटस्‍थ दर्जा अपनाने का प्रस्‍ताव दिया है। यूक्रेन के वार्ताकारों ने राष्‍ट्रपति वलोद्यमीर ज़ेलेंस्की और रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन के बीच बैठक का भी आह्वान किया। रूस के वरिष्‍ठ वार्ताकार व्‍लादिमीर मेदिंस्‍की ने कहा कि दोनों देशों के विदेश मंत्री जब शांति समझौता शुरू करने के लिए तैयार होंगे, तभी यह वार्ता हो सकती है।   (Aabhar Air News)