श्रीलंका में कल रात सभी कैबिनेट मंत्रियों ने त्‍यागपत्र  दे दिया। शिक्षामंत्री और सदन के नेता दिनेश गुनवर्दने ने पत्रकारों को बताया कि सभी कैबिनेट मंत्रियों ने अपने इस्‍तीफे प्रधानमंत्री महिन्‍दा राजपक्ष को सौंप दिये। उन्‍होंने इस तरह सामूहिक त्‍यागपत्र देने का कोई कारण नहीं बताया।

राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि देश में आर्थिक संकट से निपटने में सरकार की कथित नाकामी पर जनता के आक्रोश को देखते हुए मंत्रियों ने यह कदम उठाया है। श्रीलंका में विदेशी मुद्रा भंडार में कमी के कारण यह आर्थिक संकट उत्‍पन्न हुआ है। कल शाम कर्फ्यू के बावजूद राजधानी कोलम्‍बो में व्‍यापक विरोध प्रदर्शन किये गए। उत्‍तेजित लोग राष्‍ट्रपति गोता बाया राजपक्ष के इस्‍तीफे की मांग कर रहे थे। सेंट्रल प्रोविन्‍स में श्रीलंका की पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे सैंकडों छात्रों पर आंसूगैस के गोले छोडे और पानी की बौछारें की। सरकार ने 31 मार्च को राष्‍ट्रपति राजपक्ष के निजी आवास पर भीड के घेराव को देखते हुए देश में आपातस्थिति लागू कर दी थी। (Aabhar Air News)