पाकिस्तान में राजनीतिक उथल-पुथल के बीच सुप्रीम कोर्ट आज संकट में घिरे प्रधानमंत्री इमरान खान के भाग्य का फैसला कर सकती है।

श्री खान पिछले कुछ दिनों से प्रधानमंत्री पद से हटाने के प्रयास झेल रहे हैं, लेकिन कल प्रधानमंत्री के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर संसद को भंग कर दिया गया था। श्री खान ने दावा किया था कि उनके पद से हटाने के लिए अमरीका के नेतृत्व में साजिश रची गई थी, अमेरिका ने इस आरोप को सिरे से खारिज कर दिया।

 
विपक्षी दलों के नेताओं ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ मतदान रोकने को असंवैधानिक
 बताया है, जिस पर सुप्रीम कोर्ट आज फैसला सुना सकती है।
पाकिस्तान फेडरल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स और पाकिस्तान मानवाधिकार आयोग ने कल नेशनल असेंबली में इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव खारिज किये जाने की निंदा की है। (Aabhar Air News)