विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेतावनी दी है कि कोविड-19 का ओमिक्रॉन वैरियंट तेजी से बढ़ रहा है और इसके संक्रमण पर रोक लगाने के लिए देशों को तेजी से कदम उठाना चाहिए।
सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका में ओमिक्रॉन का पता चला था और विश्व स्वास्थ्य संगठन को नवम्बर में इसकी जानकारी दी गयी थी। ओमिक्रॉन के कई रूप हैं और इसका पता चलने के बाद से खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेड्रोस अधनोम गेब्रेसिस ने संवाददाताओं को बताया कि 77 देशों में ओमिक्रॉन संक्रमण का पता चला है। ज्यादातर देशों में ओमिक्रॉन वैरियंट की पहचान नहीं हो पायी है लेकिन यह पहले के वैरियंट की तुलना में अधिक तेजी से फैल रहा है।
इस बीच, यूरोप विश्व में कोरोना वायरस संक्रमण का प्रमुख केन्द्र बन गया है। पिछले सात दिनों में विश्व के कुल कोविड संक्रमण में से 62 प्रतिशत संक्रमण यूरोप के देशों में हुआ है जबकि विश्व के सबसे अधिक संक्रमण वाले पांच देश यूरोप के ही हैं। फ्रांस में कल 63 हजार चार सौ पांच लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया जो कि अप्रैल के बाद सबसे अधिक दैनिक संक्रमण की दर है। (Aabhar Air News)