संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा में रूस को संयुक्‍त राष्‍ट्र मानवाधिकार परिषद-यूएनएचआरसी से नि‍लंबित किए जाने के पक्ष में मतदान हुआ। संयुक्‍त राष्‍ट्र में अमरीकी दूत लिंडा टॉमस ग्रीन फील्‍ड ने मंगलवार को संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद में रूस को मानवाधिकार परिषद से बाहर किये जाने की मांग उठायी थी। 193 सदस्यों में से 93 ने रूस को परिषद से बाहर करने के पक्ष में जबकि 24 ने विरोध में वोट किया। भारत सहित 58 देश तटस्‍थ रहे।
   
यूक्रेन में रूस की सैन्य कार्रवाई और रूसी सैनिकों द्वारा मानवाधिकार उल्लंघन की घटनाओँ के बाद महासभा की आपात बैठक हुई। यूक्रेन की राजधानी कीव से रूस के हटने के बाद उसके बाहरी इलाके बूचा में सैकड़ों शव और सामूहिक कब्रें मिली थीं। (Aabhar Air News)