फ्रांस में इमैनुअल मैक्रों और उनके प्रतिद्वंद्वी ली पेन राष्‍ट्रपति चुनाव के लिए योग्‍य घोषित किए गए हैं। फ्रांस में राष्‍ट्रपति चुनाव के लिए शीर्ष दो उम्‍मीदवारों में से चयन के लिए निर्णायक मतदान 24 अप्रैल को होगा। पहले दौर के मतदान के बाद आंशिक रूप से घोषित नतीजों में केवल मैक्रों और ली पेन राष्‍ट्रपति पद की पात्रता हासिल करने में सफल रहे, जबकि अन्‍य सभी उम्‍मीदवारों को हार का सामना करना पड़ा है।
   
मैक्रों ने अपने समर्थकों से कहा है कि अभी कुछ भी स्‍पष्‍ट नहीं है। उन्‍होंने कहा कि यह लड़ाई अगले 15 दिन तक चलेगी और फ्रांस तथा यूरोप के लिए निर्णायक होगी। उन्‍होंने सभी मतदाताओं से समर्थन की अपील की है और ली पेन को यूरोपीय संघ की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्‍यवस्‍था का नेतृत्‍व करने से रोकने को कहा है। (Aabhar Air News)