रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि यूक्रेन के साथ शांति वार्ता विफल हो गई है। बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्‍जेंडर लुकाशेंको के साथ संवाददाता सम्मेलन मे राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि यूक्रेन में रूस को सफलता हासिल होने तक सैन्य कार्रवाई जारी रहेगी। रूसी राष्ट्रपति ने कीव के बाहर बुचा कस्बे में सैंकड़ों नागरिकों के शव मिलने की खबरों का खंडन किया। यूक्रेन ने रूस पर बुचा में नरसंहार का आरोप लगाया है, लेकिन रूस ने इन आरोपों का खंडन किया है और इसे यूक्रेन का दुष्प्रचार बताया है। राष्ट्रपति पुतिन ने आरोप लगाया कि यूक्रेन ने रूसी युद्ध अपराधों के झूठे दावों और समूचे यूक्रेन के लिए सुरक्षा गांरटी की मांग करके शांति वार्ता में गतिरोध पैदा किया है।
   
परंतु, यूकेन के राष्ट्रपति के सलाहकार मिखाइलो पोडोल्याक ने कहा कि वार्ता कठिन है फिर भी जारी रहेगी। (Aabhar Air News)