संयुक्‍त राष्‍ट्र ने कहा है कि 2021 में दुनिया भर में सात करोड 70 लाख से अधिक लोग गरीबी की रेखा से नीचे पहुंच गये हैं। ऐसा विभिन्‍न देशों की सरकारों के ऊपर कर्ज और कोविडरोधी टीके की खरीद पर आए खर्च के कारण हुआ है। कल संगठन द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि अमीर देश कोरोना महामारी के प्रभाव को झेलने में सफल रहे, लेकिन गरीब देश इस स्थिति से उबर नहीं पाए।
   
रिपोर्ट में कहा गया है कि दुनिया के 20 प्रतिशत देश अपने सकल घरेलू उत्‍पाद की 2019 की स्थिति को 2023 के अंत तक नहीं उबर पाएंगे। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि गरीब देश सेवा की मद में लिये गये कर्ज को चुकाने में अरबों रूपये खर्च कर चुके हैं। उन्‍हें ऐसा करने के लिए शिक्षा और आधारभूत संरचना में निवेश में कटौती करनी पडी है। इससे पहले संयुक्‍त राष्‍ट्र ने कहा था कि यूक्रेन संकट के कारण आयात पर निर्भर देशों को खाद्यान्‍न और ईंधन की बढती कीमतों के कारण परेशानी का सामना करना पड रहा है।(Aabhar Air News)