अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने आज जापान के टोक्‍यो में कवाड शिखर सम्‍मेलन के दौरान क्वाड छात्रवृत्ति की शुरुआत की। यह अमरीकी विश्वविद्यालयों में विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित में स्नातकोत्‍तर और डॉक्टरेट करने वाले अमरीका, जापान, ऑस्ट्रेलिया और भारत के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध होगी। प्रत्‍येक वर्ष सौ विद्यार्थियों को यह छात्रवृत्ति दी जाएगी। यह क्‍वाड समूह के प्रत्‍येक देश से 25-25 विद्यार्थियों को मिलेगी। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने क्‍वाड छात्रवृत्ति कार्यक्रम को आश्‍चर्यजनक और अनूठी पहल बताया है। उन्‍होंने कहा कि इस प्रतिष्ठित छात्रवृत्ति से भारतीय विद्यार्थियों को अच्‍छे अवसर मिलेंगे। (Aabhar Air News)