विश्व आर्थिक फोरम ने ओमिक्रॉन वैरीयंट के संक्रमण को देखते हुए अपनी वार्षिक बैठक स्थगित कर दी है। आर्थिक रूप से सशक्त देशों और अग्रणी कॉरपोरेट प्रतिनिधियों की वार्षिक बैठक 17 और 21 जनवरी के बीच होनी थी। अब बैठक सर्दियों के बाद होगी। विश्व आर्थिक मंच ने एक वक्यव्य में कहा कि कोरोना महामारी तथा यात्रा प्रतिबंधों के कारण ऑफलाइन वर्चुअल बैठक आयोजित करना बहुत कठिन है। (Aabhar Air News)